काग्रेस पार्टी हमेशा 36 कौमो को साथ लेकर चलती है -शक्तावत

भीण्ड़र ।वल्लभनगर विधायक एंव काग्रेस प्रत्याशी प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने विधानसभा क्षैत्र के वसु ,जगत, वली, लालपुरा, फीला, सोमाखेड़ा, बोरी, गुडली गावो का दौरा कर आमजन से मिलकर काग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए विधानसभा क्षैत्र में करवाये गये विकास कार्यो की जानकारी दी। जनसम्पर्क के दौरान कार्यकर्ताओ एंव विधानसभा क्षैत्रवासियो को सम्बोधित करते हुए वल्लभनगर विधायक एंव काग्रेस प्रत्याषी प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहा की काग्रेस सरकार 36 कौम को साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के सभी का समान विकास करती है। जो धर्म एंव राम की बात करते है तो राम को कण कण में और सभी के मन में बसे हुए है। कोई ऐसा देशवासी नही है जिसके मन में राम नही बसे हुए है। राजस्थान सरकार ने आज शिक्षा के क्षैत्र में काम करते हुए हर गरीब का बच्चा भी उच्च षिक्षा प्राप्त कर सके ऐसी व्यवस्था की , चिकित्सा के क्षैत्र में मुंख्यमत्री चिरजीवी योजना एक वरदान साबित हुई है। कुराबड़ में महाविद्यालय की मांग को सरकार ने पुरा करते हुए कुराबड़ में राजकीय महाविद्यालय खोल दिया , आईटीआई के साथ ही तहसील के भवन के काम की कुराबड़ को सौगाते दी। विधानसभा परिवार मे सभी को एक समान एक साथ विकास के काम दिये है जिससे उस क्षैत्र का चहुमुखी विकास हुआ है। काग्रेस द्वारा जारी की गई 7 गांरटीयो की जानकारी दी और कहा की काग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओ के खातो में हर साल दस हजार रुपये आयेगे यह गांरटी काग्रेस सरकार दे रही है।हर गरीब सोचता है मेरा बच्चा भी अग्रेजी माध्यम में पढाई करे लेकिन विपक्षी कहते है कि अग्रेजी माध्यम से क्या होगा तो आज में इस मंच के माध्यम से कहना चाहती हु की विपक्षीयो के बच्चे क्यु अग्रेजी माध्यम में पढ रहे है काग्रेस सरकार बनी तो राजस्थान का हर विद्यालय अग्रेजी माध्यम होगा जिससे गरीब का बच्चा भी अग्रेजी की शिक्षा प्राप्त कर सकेगा। दो सालो में जो आपने मांगा वो सभी मांगे पुरी हुई है भीण्ड़र मे एक महाविद्यालय मांगा लेकिन वल्लभनगर और कुराबड़ भी महाविद्यालय खोले गये है।इस दौरान नवल सिंह चुण्ड़ावत, ब्लाक अध्यक्ष खेमराज मीणा, पुर्व प्रधान करण सिंह कोठारी, मावाराम ड़ागी, मुकेष केरड़िया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!