मेनार आमजन व पशुमेला परवान पर, ग्रामीण लुफ़्त उठाने उमड़ पड़े, झूले व नाइट कार्यक्रम का ग्रामीणों ने उठाया आनंद

वल्लभनगर।ग्राम पंचायत मेनार द्वारा ढंड तालाब के सामने हिरोला की छापर में आयोजित 25वें अम्बा माता विशाल आमजन व पशुमेले की रंगत परवान पर है। मेले में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को मेले में मनिहारी, पशुओं के श्रृंगार, बर्तन आदि की खूब खरीदारी हुई। डॉलर चकरी झूले, मौत का कुआं आदि का ग्रामीण लुत्फ उठा रहे हैं। सरपंच और मेला अधिकारी प्रमोद कुमार नंगारसी, ग्राम विकास अधिकारी रामदीन मीणा ने बताया कि मेलार्थियों के मनोरंजन हेतु 5 दिन तक आर्केस्ट्रा नाइट कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार रात्रि को म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आर्केस्ट्रा बॉलीवुड नाइट में दर्शकों का हुजूम उमड़ा। कलाकारों ने आर्केस्ट्रा नाइट कार्यक्रम में फिल्मी गीतों पर जमकर नृत्य किया। वहीं फिल्मी डायलॉग पर लोगों को खूब हंसाया। फिल्मी गीतों पर एक से बढ़कर एक गानो पर दर्शक जमकर थिरके। बुधवार को मेले में पशुओं के क्रय-विक्रय का कार्य अच्छा चला। नारायणलाल दियावत ने बताया कि बुधवार को मेले में 2 भैंसो का विक्रय हुआ है। पशुपालक भंवरलाल मीणा, खरका लोदा सलूम्बर ने दौला गाडोलिया लौहार, नीमड़ी से 86 हज़ार में भैंस खरीदी और दल्ला पिता अमरा पटेल पातु खेड़ा ने देवीलाल गाडोलिया से 75 हज़ार में भैंस खरीदी। वही ग्राम पंचायत द्वारा मेले में जगह-जगह विधानसभा चुनाव को लेकर बैनर, पोस्टर लगाकर आने वाली 25 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में मतदान करने की सभी को शपथ दिलाई।इधर देर रात्रि तक मेलार्थियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। साथ ही धनतेरस और दीपावली का पर्व को देखते हुए महिलाओं ने खरीदारी भी की। किसानों ने पशुओं के लिए श्रृंगार सामग्री सहित बेड़े, टोकर, मोरे की खरीदारी की। बच्चों ने ब्रेक डांस, मिकी माउस और सर्कस का आनंद लिया। आर्केस्ट्रा नाइट कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों का ग्राम पंचायत द्वारा स्वागत किया। इस दौरान सचिव रामदीन मीणा, उम्मेद सिंह, सरपंच प्रमोद कुमार, उपसरपंच मांगीलाल सिंगावत, वार्ड पंच दयाल लुणावत, प्रेम पांचावत, प्रतिनिधि अम्बालाल रूपावत, जीवन दावोत, शंकरलाल मेनारिया, राजकुमार कानावत, विक्रम सुथार, हुक्मीचंद सुथार, नारायणलाल दियावत सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!