वल्लभनगर विधायक डांगी ने किया मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण

वल्लभनगर। वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी एक्शन मोड में दिखे विधायक ने भींडर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भोपाखेडा के गांव रायला में चल रहे मनरेगा ( मस्टरोल) कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। वहां कार्य कर रहे नरेगा लेबर में अचानक विधायक के पहुंचने से हड़कंप मच गया। विधायक डांगी ने औचक निरीक्षण के दौरान नरेगा कार्य ( मस्टरोल ) चला रहे मेट से उपस्थिति रजिस्टर मंगवाकर जांच की तो 40 नामों का चल रहे मस्टरोल में 35 लेबर की उपस्थिति दर्ज कर रखी थी। जिस पर विधायक ने एक-एक को बुलाकर उपस्थित जांची तो 20 लेबर ही उपस्थित मिली। जबकि 15 लेबर नदारद थी जिनकी रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कर रखी थी। जिस पर विधायक डांगी ने संबंधित पंचायत प्रशासन के ग्राम विकास अधिकारी को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में ऐसे फर्जी वाले चलाएं होंगे ,अब भाजपा की सरकार आई है किसी तरह का फर्जीवाड़ा नहीं चलने देंगें। और आगे से सभी कार्यों ईमानदारी के साथ करने की नसीहत भी दी। वही मौके पर ही संबंधित उच्च अधिकारियों को विधायक ने दूरभाष पर बात कर मेट को हटाने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!