भारत विकास परिषद द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन बामणिया में संपन्न

मेवाड़ी खबर@भींडर भारत विकास परिषद शाखा भींडर द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बामणिया में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया गुरूवंदन छात्र अभिनन्दन प्रभारी ओम प्रकाश धर्मावत ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संस्था प्रधान विजय लाल मेनारिया मुख्य अतिथि समाज सेवी देवराम व्यास बांसड़ा विशिष्ट अतिथि प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी इन्द्र लाल फान्दोत एसएमसी अध्यक्ष भंवर लाल पालीवाल सचिव बाल मुकुंद मन्दावत सह सचिव श्याम लाल चौबीसा गोशाला, विधायक प्रतिनिधि गिरधारी लाल पालीवाल गुरुवंदन प्रभारी ओम प्रकाशजी धर्मावत, मुख्य अतिथि देवराम व्यास ने बताया कि हम सबको परिषद ने सामाजिक कार्यों में जोड़कर हमारे भाग्य का उदय करवा रहे हैं। प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी इंद्रलाल फांदोत ने कहा कि परिषद द्वारा समाज मैं बालकों को संस्कार के माध्यम से अग्रिम पंक्ति में लाने का एक अच्छा प्रयास किया जा रहा है यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो परिषद की ओर से स्थानीय विद्यालय के श्रेष्ठ अध्यापक दिलीप कुमार पवन कुमार का एवं बेस्ट विद्यार्थी भरत पालीवाल ,दिव्या मेघवाल का तिलक, ओपरना, मोमेंटो,श्री फल एवं पेन देकर अभिनंदन किया साथ ही । संस्था प्रधान विजय लाल मेनारिया ने परिषद का आभार व्यक्त किया।सचिव बाल मुकुंद मन्दावत ने गुरु जनो को नित्य अध्ययन कर बच्चों को पढ़ाने का आव्हान किया प्रभारी ओमप्रकाश धर्मावत ने विद्यालय परिवार का कार्यक्रम सफल अयोजित होने पर विद्यालय का आभार व्यक्त

Advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!