गैर सरकारी स्कूलों की संभाग स्तरीय कार्यशाला डबोक में संपन्न

उदयपुर ।गैर सरकारी स्कूलों के सबसे बड़े संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के तत्वाधान में गैर सरकारी विद्यालयों की एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला इलाईट स्मार्ट स्कूल, मेड़ता रोड, डबोक में रविवार को हुई। जिसमे संभाग भर के 500 से अधिक स्कूल संचालकों ने भाग लियाl उदयपुर, चित्तौरगढ़, राजसमंद, सलूम्बर जिलों के सभी ब्लोको सहित बूँदी व सिरोही जिले से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसकी अध्यक्षता संभागीय प्रभारी श्री सी. पी. रावल ने की। मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा थे, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यकारणी के अरुण मालवीय थे l संभागीय महामंत्री भवानी प्रताप सिंह ताणा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का डबोक हवाई अड्डे पहुंचने के बाद स्कूल संचालको ने ढ़ोल नगाड़ो व आतिशबाजी के साथ स्वागत करते हुवे कार्यक्रम स्थल डबोक के मैडता रोड स्थित ऐलाइट पब्लिक स्कूल पहुंचे, जँहा संभागीय अध्यक्ष गिरीश जोशी व उनकी कार्यकारणी द्वारा स्वागत किया गया l उसके पश्चचात कार्यशाला प्रारम्भ हुई जिसमे में मुख्य वक्ता स्कूल शिक्षा परिवार प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने गैर सरकारी विद्यालयों की आरटीई, प्रवेश, टीसी, पोर्टल, पुनर्भरण, 5 वी बोर्ड ,निरीक्षण, भौतिक सत्यापन, सोसायटी आदि विभिन्न विषयों से संबंधित समस्याओं का समाधान बताया। प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि जिनको स्कूल संचालन के नियमो की पूर्ण जानकारी होती है उनको सरकार के किसी गैर वाजिब नियमो, आदेशों से डरने की जरूरत नहीं पड़ती। इसलिए नियमो की जानकारी में सदा अपडेट रहे। कार्यशाला में संभाग प्रभारी सी पी रावल, विशिष्ट अतिरही अरुन मालवीय, संभाग अध्यक्ष गिरीश जोशी, सलूम्बर अध्यक्ष लव व्यास आदि ने स्कूल संचालको को विभिन्न जानकारिया प्रदान कि l मुख्य अतिथि द्वारा सभी ब्लोको के पदाधिकारियों का उपरना ओढ़ाकार सम्मान किया l कार्यशाला में संभाग प्रभारी सीपी रावल, संभाग अध्यक्ष गिरीश जोशी, संभाग महामंत्री भवानी प्रताप सिंह ताना, संभाग संगठन मंत्री लोकेश चौधरी, उदयपुर शहर अध्यक्ष कपिल शर्मा, जिला ग्रामीण अध्यक्ष दिलीप आमेटा , शहर जिला प्रभारी अशोक उदावत, ग्रामीण जिला प्रभारी प्रकाश पालीवाल, सलूंबर जिला अध्यक्ष लव व्यास, राजसमन्द से विवेक जोशी, भिंडर ब्लॉक प्रभारी अनिल स्वर्णकार, ब्लॉक अध्यक्ष कुशाल सिंह शक्तावत, चित्तोड़ से जगदीश सुथार, अरुण मालवीय, चेतन सिंह ,सत्यनारायण मेनारिया, विक्रम सिंह जितेंद्र जैन, श्रवण सिंह, प्रताप सिंह, धर्म नारायण श्रीमाली , प्रकाश प्रजापत, कैलाश कामड़, त्रिभुवन नागदा, राधेश्याम देवड़ा , संजय आमेटा,घनश्याम जोशी, उदयलाल कलाल ,पुष्पेंद्र सुथार अमानत अली, संजय आमेटा ,राहुल सहित सहित संभाग के सभी ब्लोको के स्कूल संचालको ने भाग लिया l संचालन ऐलाइट स्कूल के अनुभव गौड ने किया।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!