धन्वंतरि आयुर्वेद सेवा समिति का पांच दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न,180 स्कूली बच्चों सहित 640 रोगियों की जाँच कर दवाइयां दी

भटेवर।श्री धन्वंतरि आयुर्वेद सेवा समिति के तत्वाधान में धन्वंतरि आयुर्वेदिक चिकित्सालय भटेवर में चल रहे पांच दिवसीय निःशुल्क शिविर का समापन हो गया। पांच दिनों में 180 स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण सहित 640 रोगियों की जाँच कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। संस्थान संस्थापक निदेशक देवीलाल मेनारिया ने पांच दिवसी शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर में गठिया, पाईल्स, श्वास, दमा, कमर दर्द,पेट दर्द के रोगियों सहित अनेक रोगों की जाँच तथा महिलाओं की विभिन्न बीमारियां का परीक्षण कर दवाइयां दी गई। शिविर में स्थानीय ग्राम भटेवर के अलावा मेनार, खरसान, अमरपुरा, खेरोदा रूंडेड़ा व आस पास के ग्रामीणों ने लाभ लीया साथ ही लव कुश स्कूल के बालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। जिसमें सर्दी, जुकाम, खांसी, एसिडिटी, बुखार, एनीमिया के साथ ही मौसमी बीमारियों की दवाइयां दी गई। सेवा समिति के मंत्री प्रेम शंकर रामावत ने बताया कि आज आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप जिला कलेक्टर वल्लभनगर हुकुम कुंवर थी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के प्रदेशध्यक्ष केके शर्मा थे । समापन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशध्यक्ष नरेंद्र कुमार पालीवाल , विप्रलेक सिटी कॉलेज केरियर काउंसलिंग प्रदेश प्रभारी एच आर दवे , विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश पालीवाल, विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुनील शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री जसपाल नागदा, भाजपा नेता पुरुषोत्तम मेनारिया ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नर्सेज एसोसिएशन सत्यनारायण शर्मा व विप्र फाउंडेशन वल्लभनगर तहसील अध्यक्ष एवं आयुर्वेद सेवा समिति के संरक्षक हुक्मीचंद सांगावत, सेवा समिति के संगठन मंत्री खूबी लाल मेनारिया, मांगीलाल सिंघावत , बांसडा गौशाला के संस्थापक श्याम चौबीसा, नाथूलाल रामावत, देवीलाल मेनारिया मांगीलाल लुणावत आदि थे। धन्वंतरि आयुर्वेदिक सेवा समिति द्वारा समस्त मेहमानों का शॉल ,पाग,ऊपरना धारण करवा कर एवं धनवंतरी भगवान की तस्वीर भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। श्रेष्ठ कार्यों के लिए लवकुश स्कूल के निखिल लोहार, मयंक सुथार ,राजू कुमारी जनवा, मनीषा जनवा, पायल गाडरी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । बाठरडा खुर्द निवासी शारीरिक शिक्षक गोपाल मेहता मेनारिया को गत दिनों हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड राजस्थान राज्य द्वारा उदयपुर जिला मुख्यालय आयुक्त (जनसंपर्क) नियुक्त किए जाने पर मेहता का समारोह में धन्वंतरि आयुर्वेद सेवा समिति की ओर से अतिथियों के हाथों पाग, शॉल,उपर्णा धारण करवा अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। साथ ही अतिथियों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर आम जनता की सेवा करने वाले धन्वंतरि आयुर्वेदिक सेवा समिति के संस्थापक देवीलाल मेनारिया का और गत दिनों दूबई के शेख की ओर से आयोजित व्यंजन कंपीटिशन मे रूंडेडा गांव के लक्ष्मी लाल भट्ट, पूरण मल हिमावत,भूरा लाल छपनिया, मोहन लाल मेघावत का भोजन बनाने में प्रथम आने पर शॉल, उपरणा व धन्वंतरि भगवान की तस्वीर देकर सम्मानित कीया ।शिविर में चिकित्सक गंगा प्रसाद चौबीसा, नारायण लाल शर्मा, नर्सिंग स्टाफ विष्णु सोनी, राहुल सोनी, युवराज मेनारिया, सोनाली सोनी ने अपनी सेवाएं दी ।अतिथि उप जिला कलेक्टर वल्लभनगर हुकुम कुंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के इस आर्थिक युग में आम जनता की निशुल्क चिकित्सा सेवा करके धन्वंतरि आयुर्वेद सेवा समिति ने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है पूरा संस्थान इसके लिए धन्यवाद व बधाई का पात्र है। समापन समारोह में उपस्थित बालक बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी रुचि व पसंद का कोई एक लक्ष्य निर्धारित करें और उस दिशा में निरंतर कठोर परिश्रम करें सफलता जरूर मिलेगी। इस जमाने में पुरुष व महिलाओं को आगे बढ़ने के समान अवसर प्राप्त है, बालिकाएं इस अवसर कर का पूर्ण लाभ उठाएं और अपने जीवन को सफल बनावें। कार्यक्रम का संचालन मंत्री प्रेमशंकर रामावत ने एवं धन्यवाद एवं आभार सेवा समिति के संरक्षक हुकमीचंद सांगावत ने ज्ञापित किया।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!