भींडर। भींडर नगर के प्रसिद्ध चांदपोल स्थित श्री मंशापूर्ण हनुमानजी मंदिर ( बगीची वाले) पर कार्तिक सुदी पूर्णिमा बुधवार को भव्य 56 भोग अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होगा। दर्शन दोहपर 3:30 बजे खुलेंगे उसके बाद महाआरती होगी और महाप्रसाद का वितरण होगा।दर्शन के लिए भींडर नगर सहित आसपास के श्रद्धालुगण दर्शन के लिए पहुंचेंगे

