डबल इंजन की सरकार में चिकित्सा के क्षेत्र में कोई भी कमी नही आएगी: विधायक डांगी

भींडर।लोकसभा चुनाव के आचार संहिता से पूर्व भींडर श्री गुलाब सिंह शक्तावत राजकीय सामान्य चिकित्सालय में शुक्रवार को चिकित्सा स्वास्थ एवम परिवार कल्याण विभाग की और से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट(बीपीएचयू) भवन का शिलान्यास वल्लभनगर डबल इंजन की सरकार में चिकित्सा के क्षेत्र में कोई भी कमी नही आएगी उदय लाल डांगी ने किया। इस मौके पर विधायक डांगी का ढोल नगाड़ो के साथ के स्वागत किया और शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन किया गया। विधायक का चिकित्सालय स्टाफ की और से मोठड़ा व उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में चिकित्सा के क्षेत्र में कोई भी कमी नही आएगी भींडर ब्लॉक सीएमएचओ डा. संकेत जैन ने विधायक को भींडर हॉस्पिटल में स्टाफ की कमी है साथ ही आसपास की नवीन पीएचसी में नर्सिंग स्टाफ की कमी को लेकर अवगत कराया जिस पर विधायक ने कहा कि जल्द ही अस्पताल में स्टाफ की कमी को पुरी व्यवस्था करवा दी जाएगी और नगर के गिरवलपोल से कालिका माता रोड़ तक रोड़ का कार्य भी शुरू हो गया है क्रेशर रोड़ से आदिनाथ ऑयल मिल तक रोड़ के लिए सर्वे करवा कर स्वीकृति के लिए भेज दिया है जल्दी यह रोड का कार्य शुरू हो जाएगा। विधायक को विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर वासियों तथा आसपास के ग्रामीणों ने अवगत करवाया जिस पर विधायक ने समस्या निराकरण करवाने का आश्वाशन दिया गया कार्यक्रम में भींडर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चमन लाल सोनी, वल्लभनगर पंचायत समिति प्रधान देवीलाल नंगारसी, भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन भाजप देहात जिला मंत्री भवर भट्ट,पूर्व मंडल अध्य्क्ष प्रेम शंकर पण्ड्या, वल्लभनगर पंचायत समिति उप प्रधान रोशन मेनारिया, भींडर भाजपा नगर मंडल महामंत्री विनोद मौर्य,कृष्णगोपाल महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा चौबीसा,भाजपा भींडर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी, केरेश्वर मंडल अध्यक्ष शंकर लाल जाट ,कानोड़ मंडल अध्यक्ष अनुप श्रीमाली, पंचायत समिति सदस्य भरत व्यास,मुरली मनोहर तिवारी,हीरालाल पण्ड्या, मुरलीधर भोजावत,पूर्व सरपंच अशोक जैन, कानोड़ भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष महावीर दक,पालिका उपाध्यक्ष मगनीराम रेगर सहित भाजपा पदाधिकारी व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे