Education
विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय भीण्डर में बोर्ड कक्षाओं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मान
भीण्डर। विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के कक्षा दसवीं, आठवीं और पांचवी के अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अर्थात 90% से अधिक एवं ए ग्रेड वाले वाले छात्र-छात्राओं का
का सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया है, जिसकी अध्यक्षता बालमुकुंद मंदावत ने की। मुख्य अतिथि प्रबंध समिति उपाध्यक्ष दिलीप कोठारी थे तथा विशिष्ट अतिथि प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष प्रेम सुख सामरिया , दुर्गा शंकर लखावत, अशोक प्रजापत थे । मुख्य वक्ता विद्यालय समिति के सचिव मदन लाल चौबीसा
कार्यक्रम में 45 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओ में अधिकतम अंक प्राप्त किए। कक्षा दसवीं में अधिकतम सुश्री अंजलि प्रजापत ने 94% अंक प्राप्त किये। शिवकुमार चौबीसा ने 92.83%, काव्य चौबीसा ने 91.33 % तथा खुशी रेगर 90.17% अंक प्राप्त किये । साथ ही 25 छात्र छात्राओं ने प्रथम प्रथम श्रेणी तथा दो छात्र ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त करने वालों को भी सम्मानित किया गया
तथा कक्षा आठवीं व पांचवीं मे ए ग्रेड प्राप्त करने वाले का सम्मान भी किया गया। मुख्य वक्ता उद्दबोदन में बताया कि हमारा लक्ष्य वर्ष के प्रारंभ में बनाकर उसके अनुकूल प्रयास करके हमें हमारे लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए तथा जीवन में यह शिक्षा और संस्कार हमेशा रहने चाहिए ।आगे भी कार्यक्षेत्र में लक्ष्य बनाकर श्रद्धा पूर्वक तन मन से कार्य करना चाहिए। प्रतिभाओं का सम्मान मेडल, दुपट्टा, माला पहनाकर और पेन देकर किया गया अतिथियों का स्वागत एवं परिचय प्रधानाचार्य इंद्र लाल चौबीसा ने कराया व प्रतिवेदन वेतन प्रस्तुत किया गया तथा संचालन विद्या टीलावत ने किया