कानोड।राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कानोड़ में बुधवार को दोपहर में राज्य सरकार द्वारा नियुक्त आरएमआरएस प्रतिनिधि के नियुक्त मनोनीत सदस्यों की परिचयात्मक बैठक का आयोजन रखा गया! जिसमें तीनों नियुक्त प्रतिनिधि गौतम अलावत, रणजीत सिंह सारंगदेवोत,पवन कुमार व्यास सहित उपस्थित अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया!इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सालय स्टाफ आर एम आर एस सदस्यों सहित अतिथियों का परिचय हुआ! इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीमाली, मंडल महामंत्री दिनेश जोशी, रामेश्वर प्रजापत, पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरधारी लाल सोनी,महावीर दक, जुगल किशोर टेलर, बाबरुलाल शर्मा,अनिल शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये! इस कार्यक्रम में सभी ने चिकित्सालय की व्यवस्था सुधार उसके विकास हेतु तन मन और धन से समर्पण का भाव व्यक्त किया! कार्यक्रम के बाद तीनों मनोनीत RMRS सदस्यों सहित सभी उपस्तिथ अतिथियों ने चिकित्सालय परिसर सहित सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया!कार्यक्रम में ओम प्रकाश सुथार,धर्मेंद्र जारौली, अंबालाल लक्ष्यकार,हरेंद्र सिंह राव,प्रताप सिंह राव, राजकुमार सुथार, भक्त प्रह्लाद चौबिसा, हेमंत श्रीमाली,विनोद जोशी, चंद्रशेखर श्रीमाली,प्रभुलाल खटीक,हितेंद्र सुथार, युगल किशोर श्रीमाली, लोकेश श्रीमाली, हिम्मत लक्ष्यकार सहित चिकित्सालयकर्मी सहित स्टाप उपस्थित थे!कार्यक्रम का संचालन चिकित्सा अधिकारी राजेश करणपुरिया ने किया! आभार मेल नर्स अरविंद व्यास ने ज्ञापित किया।