LOCAL NEWS, POLITICS
गांव में 300 से ज्यादा आबादी होकर भी कोई विकास नहीं:डांगी
भींडर।शनिवार को ग्राम पंचायत पाणुन्द के गांव खेराखेत मे ग्रामीणों ने आरएलपी मेवाड़ संभाग प्रभारी उदयलाल डांगी का गर्म जोशी से स्वागत किया और ग्रामीणों ने गांव की मुख्य समस्याओ से उदयला डांगी को अवगत कराया उसके दौरान उदयलाल डांगी ने बताया कि इस गांव की 300 से ज्यादा आबादी होकर भी इन 70 सालों में किसी तरह का कोई विकास कार्य नहीं हुआ है इस बार जनता इन दोनों राजनीतिक दलों से परेशान है और अबकी बार जनता आरएलपी का दामन थाम कर बदलाव करने की ठान ली है जनता अबकी बार राजस्थान में तीसरा विकल्प आरएलपी को मान रही है और अवश्य अबकी बार वल्लभनगर में परिवर्तन होकर रहेगा साथ में भंवरलाल रावत बगड़ पूर्व सरपंच, जमनालाल गुर्जर, लोगर जी रावत सवना, प्रकाश सेन ,भेरुलाल जी पटेल,धनराज रावत, कालू रावत, राजू रावत ,लक्ष्मण रावत,रूप लाल,मांगी लाल,खेमराज ,लालूराम, पप्पू लाल और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।