अच्छा शिक्षक ही दे सकता हे समाज को सही दिशा :प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत

भींडर।वल्लभनगर विधानसभा के भींडर उपखंड मुख्यालय पर राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे में विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा हे की शिक्षको के बिना समाज अधूरा हे।शिक्षको को समाज में ब्रम्हा ,विष्णु और महेश की संज्ञा दी गई हे।कबीरदास जी ने तो यहा तक कहा हे की गुरु और गोविंद दोनों खड़े काके लागू पाए जेसे दोहों के माध्यम से गुरु को श्रेष्ठ बताया । हां आज के इस आधुनिकरण में शिक्षको और विद्यार्थियों में कई कई दूरियां बनती नजर आती है जो दूर करने की आवश्यकता हे।शिक्षक एक शिल्पकार की भूमिका में होकर मनुष्य में मनुष्यता भरने का काम करता तभी जाकर समाज में आज सौहार्द और संतुलन बना हुआ है। हां यह भी सत्यता हे की शिक्षको को इस युग में कई कटिनाइयो का सामना करना पड़ता है ।विधायक ने सभी अध्यापकों को आश्वत किया की जितने भी वल्लभनगर विधानसभा के निवासरत तृतीय श्रेणी अध्यापक जो दूर दराज जिलों में अध्यापन करा रहे हे उन्हें शीघ्र ही अपने क्षेत्र में लाया जाएगा। एवम शिक्षको की हर संभव मदद का आश्वासन के साथ ही शिक्षको को आह्वान किया की आज के विद्यार्थियों को लोकतंत्र का सही मार्ग दर्शन करने की आवश्यकता पर जोर दिया जिससे आने वाले समय में निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण लोकतंत्र जिंदा रहे। साथ ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जिन जिन विद्यालय में कोई समस्या हो वो लिखित में बताई जावे जिससे समय रहते मुखमंत्री जी को अवगत कराया जा सके।शिक्षक दिवस पर रेखा आमेटा लेवल 1 ,भूपेंद्र प्रसाद उपाध्याय ,लालूराम गुर्जर को विधायक द्वारा पारितोषिक एवम 5100 रुपए का चेक देकर समान्नित किया गया।साथ ही महात्मा गांधी विद्यालय में दो कक्षा कक्षों का शिलान्यास किया गया।पंचायत सहायक को पंचायत शिक्षक बनाए जाने पर पंचायत शिक्षक संघ ने विधायक का अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार बडाला,समाजसेवी प्रकाश चंद वया पुरुषोत्तम लाल चौबीसा,नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुंदर लाल लिखमावत, पुरण व्यास पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद सलीम मोहम्मद ,अब्दुल कादिर ,पार्षद प्रतिनिधि नितिन चौबीसा गोपाल चौबीसा आदि उपस्थित रहे