LOCAL NEWS, SPORTS
67 वी जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता का आगाज हुआ
भींडर।स्थानीय राणा प्रताप संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को 67 वी जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर समारोह के अध्यक्ष तहसीलदार सुनीता साँखला, मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक पुष्पेंद्र जी शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि सीबीईओ महेंद्र जैन, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक उदयपुर नरेंद्र टांक, मांगीलाल मेनारिया, हरिसिंह रावल, प्रेमशंकर पंड्या, गिरिराज भाणावत, विजयलाल मेनारिया, हिरालाल सुथार आदि उपस्थित थे। समारोह के बाद अतिथियों ने खेल ध्वज फहराया एवं उपस्थित सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। राणा प्रताप संस्थान के संस्थापक गणपत लाल मेनारिया द्वारा सभी टीमों के खिलाड़ियों व अन्य लोगों का संस्था की और से स्वागत व आभार व्यक्त किया गया।
पहले दिन टूस डांगियान, राणा प्रताप आदि टीमें विजेता रही।प्रतियोगिता में जिले भर से 17 वर्षीय वर्ग में 76 व 19 वर्षीय वर्ग में 80 टीमें हिस्सा लें रही है। जिसमें लगभग 1500 छात्र इस प्रतियोगिता में हिस्सा रहे है।आयोजन में लगभग 200 टीम प्रभारी व 50 निर्णायक भाग उपस्थित रहेंगे।