भींडर। नगर के राणा प्रताप कन्या महाविद्यालय एवं राणा प्रताप महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत नगर में रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरुक करते हुए मतदान करने की अपील की साथ ही मतदान को लेकर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।छात्रों का दल प्रचार्य डॉ. शाबिया बानू सैयद व स्टाफ के नेतृत्व में नगर के विभिन्न गली मोहल्लों से गुजरते हुए रामपोल बस स्टैंड पर मानव श्रृंखला बनाते हुए मतदान संबंधित नारे लगाए गए थे। पुलिस प्रशासन का सहयोग भी रहा।।