LOCAL NEWS, POLITICS
वल्लभनगर विधानसभा चुनाव :- कांग्रेस से प्रीति शक्तावत को टिकिट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने जलाए पटाख़े
भींडर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची में वल्लभनगर विधानसभा से प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत का टिकिट फाइनल होने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए आतिशबाजी की एवं मिठाईया बाँटी। शाम 8 बजे स्थानीय सुरजपोल चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए को कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए एवं प्रीति शक्तावत को पुनः विजय बनाने की बात कहीं। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुंदरलाल लिखमावत, महासचिव अनिल नागोरी, पार्षद लता चौबीसा, गोपाल चौबीसा, मुबीना बोहरा, प्रवक्ता चेतन धर्मावत, अब्दुल क़ादिर, सलीम मोहम्मद, महावीर नागदा, संगीता गंगावत, यशवंत चौधरी, रूपलाल मीणा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।