भींडर सहित आसपास के गांवो के गरबा पंडालों देर रात्रि तक खनकते रहे डांडिया

भींडर। उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांव के गरबा पंडालों में पिछले 8 दिनों से गरबा के डांडियों की आवाज खनक रही थी जो धीरे धीरे अंतिम चरणों की और रहेगी। गरबा नृत्य में देर रात्रि तक गरबे की धुन पर थिरकते हुए नजर आ रहे है।हिंदी गीतों तथा गुज़रात्री गानों पर डांडिया रास कर रहे है। वहीं मंगलवार को विसर्जन के साथ ही गरबा डांडियों की खनक को विराम लग जाएगा