भींडर।सेवा भारती द्वारा रामद्वारा मे मंगलवार को कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।सेवा भारती के जिला मंत्री महेश वेणावत ने बताया कि सेवा भारती के उद्देश्य , लक्ष्य व उन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये करणीय कार्यो व कन्या पूजन के उद्देश्य की जानकारी प्रदान की गई । पाँच जोड़ो द्वारा विभिन्न सेवा बस्तीयों की 101 कन्याओं का पाद पूजन तिलक माल्यार्पण आरती द्वारा पूजन किया गया उन्हें भोजन स्वरूप महाप्रसादी का भोग लगाकर उपहार प्रदान किये गये । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश व्यास विशिष्ट अथिति गोपाल टेलर के आथित्य थे। इस अवसर पर कार्यक्रम में विभाग ग्रामीण प्रमुख भगवती लाल शांडिल्य जिला सहमंत्री धीरज जोशी , अतुल आमेटा भुपेन्द्र मनिष सेवा बस्ती प्रमुख महेश गांछा , प्रेमसुख नितिन आदि कार्यकर्ताओं उपस्थिति थे। अंत में जिला अध्यक्ष विनोद उपाध्याय द्वारा आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।संचालन ललित सोमानी द्वारा किया गया