LOCAL NEWS
लाइब्रेरियन को राजकीय सेवा से बर्खास्त करने को लेकर लोगो ने एसडीएम को सोपा ज्ञापन
भींडर। नगर के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक द्वारा शिक्षा विभाग को शर्मसार करने के मामले में अब लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा है । आरोपी शिक्षक को राजकीय सेवा से बर्खास्त करने की मांग जोरों पर है, इसी तहत शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए लोगों ने राजकीय सेवा से बर्खास्त करने की मांग करते हुए गुरुवार को भींडर एसडीएम पर्वत सिंह को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा। दिए ज्ञापन शिक्षक द्वारा किए कृत्य की घोर निंदा की है, और प्रशासन से मांग की है कि ऐसे शिक्षक को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उसे सजा दिलाई जाए। इस मौके पर श्यामलाल चौबीसा, पूर्व पार्षद नारायण लाल व्यास , आनंद चौबीसा राधेश्याम चौबीसा भगवान लाल शर्मा राजेश कुमार गर्ग, कन्हैया लाल मेनारिया, शंकर लाल शर्मा सहित मौजूद रहे । ।