भाजपा ने डांगी पर फिर से जताया भरोसा, एयरपोर्ट पहुंचने पर किया भव्य स्वागत

वल्लभनगर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर जिस तरह से बीजेपी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने की उठक-पठक लगातार चल रही है । बुधवार को भी कई नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें से मेवाड़ के उदय लाल डांगी भी शामिल है । मेवाड़ की हॉट सीन मानी जाने वाली वल्लभनगर विधानसभा के उदयलाल डांगी ने भी आरएलपी का दामन छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की उसके बाद गुरुवार को जब उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचे तो एयरपोर्ट से डबोक तक कार्यकर्ताओं ने डांगी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर कार्यकर्ता और समाज के पदाधिकारियों थे समस्त भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट से सीधे डांगी के डबोक स्थित आवास पर पहुंचे थे।वहीं शाम को भाजपा की तीसरी सूची जारी हुई थी उसमें वल्लभनगर विधानसभा से उदयलाल डांगी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया था आपको बता दें कि मेवाड़ की हॉट सीट में से एक वल्लभनगर विधानसभा है जहां पर पूरे प्रदेश की नजर भी रहती है ऐसे में इस सीट पर 2018 में बीजेपी से चुनाव लड़े उदयलाल को जब 2021 के उपचुनाव में बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो डांगी ने आरएलपी का दामन थामा और अब फिर से भाजपा की सदस्य ग्रहण की है। पार्टी ने दूसरी बार डांगी पर भरोसा जताया है।