LOCAL NEWS
साँवलिया सेठ के दरबार में हुआ अन्नकूट महोत्सव, भक्तों में दिखा खासा उत्साह
सांवलियाजी। प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया। यहां मंदिर में विशेष आरती का आयोजन हुआ और मालपुए का प्रसाद लुटाया गया। मालपुए का प्रसाद लूटने को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अन्नकूट महोत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचे है। मंगलवार रात करीब 10 बजे विशेष आरती शुरू हुई। आधे घंटे तक चली आरती के बाद भगवान को मालपुआ का भोग लगाया गया। बाद में मंदिर परिसर में ही श्रद्धालुओं को मालपुए का प्रसाद लुटाया गया। ओसरा पुजारी ने भगवान को भोग लगाया इसके बाद प्रसाद लूटने का क्रम शुरू हुआ, जो काफी देर तक चला। यहां मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने प्रसाद लूटने का आनंद लिया। बाद में सांवलियाजी मंदिर की देवकी सदन धर्मशाला में श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी का आयोजन भी किया गया, जहां मालपुआ और मिक्स सब्जी का श्रद्धालुओं ने प्रसाद लिया।