वल्लभनगर में 20साल बाद भाजपा को मिली सफलता

वल्लभनगर ।वल्लभनगर विधानसभा सीट पर पूर्व गृहमंत्री गुलाब सिंह शक्तावत की पुत्रवधू प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत एवं भिंडर राजघराने की म. रणधीर सिंह भिंडर की पत्नी रा. दीपेंद्र कुवर को भाजपा के उदयलाल डांगी ने विधानसभा चुनाव में शिकस्त दी है और साल 2003 में भाजपा को सफलता मिली थी लेकिन 20 साल बाद भाजपा ने वापस जीत दर्ज की है और 20 साल के सूखे को खत्म कर दिया है। वर्ष 2003 में भाजपा के प्रत्याशी म. रणधीर सिंह भींडर ने कांग्रेस से पूर्व गृहमंत्री गुलाब सिंह शक्तावत को 32101 मतों से हराकर भाजपा को जीत दिलाई थी।इस विधानसभा चुनाव में जनता सेना के सुप्रीमो रणधीर सिंह भींडर ने अपनी पत्नी रा. दीपेंद्र कुवर को मैदान में उतारा था क्योंकि कांग्रेस से प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत को उतरा था, जिससे महिला के सामने महिला को खड़ा किया गया। वहीं भाजपा ने वर्ष 2018 में हार का सामना करने वाले उदयलाल डांगी को वापस मौका दिया है, जिससे इस बार त्रिकोणीय मुकाबला रहा। चुनावी मुकाबले में भाजपा ने आखिर 20 सालो बाद सूखे को खत्म कर दिया है और भींडर से राजनीति को किसान पुत्र ने बाहर निकाल दी है। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के उदयलाल डांगी ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की प्रीति शक्तावत को 20060 वोटों के अंतर से हराकर कांग्रेस की जीत की हैट्रिक पर रोक लगा दी है। त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा के उदयलाल डांगी ने 20 सालो के सूखे को खत्म करते हुए प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की। वल्लभनगर मे 281 बूथों पर चुनाव हुए, जिसमें से 44 बूथ अतिसंवेदनशील थे, लेकिन 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव वल्लभनगर मे शांतिपूर्ण तरीके से हुए और मतदान 76.23 प्रतिशत रहा।
8 में से 5 प्रत्याशियों की जमानत जब्त:इस बार विधानसभा में 8 प्रत्याशियों में से 5 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई। पिछले तीन विधानसभा चुनाव से भाजपा और कांग्रेस को भी जीतने के लिए पुरा दमखम लगाना पड़ रहा है। वर्ष 2013 में रणधीर सिंह भींडर निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद 13167 वोटों से जीत गए और वर्ष 2018 में दूसरे नंबर रहे, तो वर्ष 2018 में कांग्रेस के गजेंद्र सिंह शक्तावत 3719 वोट से जीते। वही वर्ष 2021 उपचुनाव में कांग्रेस की प्रीति शक्तावत 20606 वोट से जीती, तो भाजपा के हिम्मत सिंह झाला की जमानत जप्त हुई और आरएलपी के उदयलाल डांगी दूसरे नंबर पर रहे और जनता सेना के म.रणधीर सिंह तीसरे नंबर पर रहे।
इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा से उदयलाल डांगी ने 83227 वोट लेकर 20060 वोटों से जीत दर्ज की, वही कांग्रेस की प्रीति शक्तावत 63167 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रही और जनता सेना की दीपेंद्र कुंवर को 47032 मत मिले और तीसरे नंबर पर रही।
भाजपा के उदयलाल को सबसे ज्यादा बूथ 72 नाँदवेल से मिले:भाजपा के उदयलाल डांगी को सबसे ज्यादा बूथ नंबर 72 नाँदवेल से 731 वोट मिले, तो प्रीति शक्तावत को 243 एवं दीपेंद्र कुंवर को 50 मत मिले। वही उदयलाल को सबसे कम वोट बूथ 110 भीम का खेड़ा से 11 मत मिले, तो प्रीति शक्तावत को 86 एवं दीपेंद्र कुंवर को 309 मत मिले। एव उदयलाल को बूथ 172 उम्मेदपुरा से 22 वोट मिले, प्रीति शक्तावत को 153 एवं दीपेंद्र कुंवर को 337 मत मिले।
इसी तरह कांग्रेस की प्रीति शक्तावत को ग्राम पंचायत महाराज की खेडी के बूथ 66 काटका का कुआं में सबसे कम 9 वोट मिले, तो उदयलाल को 312 एवं भींडर दीपेंद्र कुंवर को 64 मत मिले, वही प्रीति शक्तावत को बूथ 265 पातुखेड़ा से 25 मत मिले, तो उदयलाल को 569 एवं भींडर दीपेंद्र कुंवर को 16 मत मिले। वही बूथ 260 गमाना सागर से प्रीति शक्तावत को सबसे ज्यादा 586 मत मिले, तो उदयलाल को 184 एवं भींडर दीपेंद्र कुंवर को 40 मत मिले।
जनता सेना को यहाँ से मिले कम मत जनता सेना की रा. दीपेंद्र कुंवर को बूथ नंबर 246 ढोली खेड़ा व 267 कराकला मे क्रमशः 3-3 वोट, 244 सोमाखेड़ा में 5 वोट, 243 नंदीवेला में 7 वोट व 249 भदेरिया फला में भी 7 वोट ही मिले। वही सबसे ज्यादा वोट बूथ 162 नॉर्थन पार्ट भींडर से 603 मत मिले।
70 साल में जो काम नहीं हो पाए, वो करुंगा : डांगी वल्लभनगर विधानसभा से जीते भाजपा प्रत्याशी उदयलाल डांगी ने कहा कि क्षेत्र की देव तुल्य जनता के आशीर्वाद से भाजपा की जीत हुई है। इस जीत का पूरा श्रेय वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता को जाता है। मुझे जनता ने सेवा करने का मौका दिया, जिसके लिए मैं जीवनभर इस क्षेत्र की जनता का आभारी रहूंगा। 70 सालों में से सिर्फ 10 साल बीजेपी का राज रहा है। केंद्र सरकार की योजनाओं को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचा कर आमजन को राहत देने का कार्य किया जाएगा। डबल इंजन की सरकार से ऐसा विकास होगा कि जो 70 सालों में नहीं हुआ। सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा।