कुंडई ग्राम पंचायत के निर्विरोध सरपंच चुने गए उदयलाल मीणा

भींडर। पंचायत समिति की कुंडई ग्राम पंचायत के पुर्व सरपंच देवीलाल मीणा का राजकीय सेवा में चयन होने से रिक्त हुए सरपंच पद पर कार्यवाहक सरपंच का निर्वाचन किया जाना था जो मंगलवार को तय अनुसार चुनाव हुआ जिसमे सभी 9 सदस्यों ने उपस्थित होकर निर्विरोध निर्वाचन करवाया सरपंच निर्वाचन के पश्चात ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ नव निर्वाचित सरपंच एवं अतिथियों का स्वागत अभिवादन किया एवं सभी की उपस्थिति में आज अपरान्ह 12:15 पीएम पर सरपंच उदयलाल मीणा को पदभार ग्रहण करवाया गया । गौरतलब है कि सरपंच का यह पद जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित था इस अवसर पर पंचायत समिति भींडर की ओर से पी ईओ कैलाश मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार हरितवाल पंचायत समिति सदस्य भींडर भरतकुमार व्यास बांसड़ा एवं अशोक कुमार जैन पूर्व सरपंच अमरपुरा खालसा, उप सरपंच मोहन मेघवाल, वार्ड पंच किशनसिंह, सुशीला देवी, केसर देवी, नवलराम, माधवलाल, नरेंद्र कुमार, धापू भाई, लीलाबाई सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। वही सरपंच उदयलाल मीणा का वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने भी स्वागत किया