भींडर में भारत विकास परिषद व पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर कल होगा

भींडर।पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवम हॉस्पिटल, भीलो का बेदला, उदयपुर एवम भारत विकास परिषद् शाखा भींडर के संयुक्त तत्वाधान में मेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन गुरुवार को डॉक्टर शौकत अली बोहरा हॉस्पिटल स्टेशन रोड भींडर में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक रखा गया है शिविर में निशुल्क परामर्श भर्ती,निशुल्क सभी तरह के ऑपरेशन कमर एवम घुटने के दर्द का उपचार, शिविर में नेत्र रोग विभाग,अस्थि रोग विभाग,जनरल मेडिसिन रोग विभाग,चर्म रोग विभाग, नाक, कान,गला रोग विभाग, दंत रोग विभाग, वक्ष एवम क्षय रोग विभाग, जनरल सर्जरी रोग विभाग आदि सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध रहेगी यह जानकारी शिविर प्रभारी अतुल आमेटा एवम मदन लाल जोशी ने दी