विधायक डांगी ने किया वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का दौरा, सामाजिक कार्यक्रमों में भी लिया भाग, जानी जन समस्याएं

वल्लभनगर ।वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी रविवार को विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से भी अधिक गांवों के दौरे पर रहे, विधायक डांगी दो दिन पूर्व कानोड़ क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दंपति गणेश डांगी व बाबुडी डांगी की मौत के बाद दंपति के वल्लभनगर निवास स्थान पहुंचे और परिवार जनों को ढाढस बंधाया ,वही परिवार जनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया,विधायक डांगी रेबारीओ की ढाणी, कीकावास ,मोरजाई , मेनार, वल्लभनगर आदि गांवों में भी पहुंचकर सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए, वहीं विधायक ने मौके पर ही जनसमस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ,जल्द सभी कामों को पूरा करने की बात कही। इस दौरान वल्लभनगर उप प्रधान रोशन मेहता, बगड पूर्व सरपंच भंवर लाल रावत, जमनालाल गुर्जर सहित कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।