गुरुपूर्णिमा के अवसर खटीक नेउत्तम स्वामी महाराज से लिया आशीर्वाद

उदयपुर।(ओम भास्कर ब्यूरो)
गुरुपूर्णिमा के अवसर पर चितौड़गढ भाजपा एससी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष बाबुलाल खटीक ने परम पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर 1008 श्री ध्यानयोगी उत्तम स्वामी महाराज बांसवाड़ा वालों का पूजन किया और उनसे आशीर्वाद लेकर क्षेत्रवासियों की समृधि एवं खुशहाली की मंगलकामना की। इस दौरान बाबुलाल खटीक ने आश्रम के सेवा कार्यो में सहयोग किया।