भींडर में जियो फाइबर की सेवा हुई शुरू

भींडर।नगर में जियो फाइबर का उद्घाटन हुआ जिसके मुख्य अतिथि आनंद मार्ग प्रचारक संग के आचार्य ललित कृष्णानंद अवधूत एवं आचार्य शुभगतानंद अवधूत थे। इस मौके पर उन्होंने बताया की विज्ञान को हमेशा अध्यात्म से जोड़ें रखना चाहिए ताकि विज्ञान गलत दिशा में एवम गलत हाथों में नहीं जाएं हां साथ ही उदयपुर से आये जियो सेंटर मैनेजर यशवंत गोड ने बताया कि जियो फाइबर सर्विसेस सबसे पहले तहसील मुख्यालय पर भींडर से शुरू हुई है अब हर घर जियो हर घर फाइबर का नारा लगेगा जियो फाइबर भींडर के पवन कुमार ने बताया कि सभी घर एवं मोहल्ले को जियो कि सर्विस पूर्ण रूप से तीव्र गति से मिलेगी इसमें सभी को अनलिमिटेड इंटरनेट अनलिमिटेड टीवी वॉइस कॉल के सुविधा प्रदान की जाएगी जिसमें वाईफाई राउटर एवं सेटअप बॉक्स का निशुल्क वितरण किये जायेंगे।