भींडर।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ग्राम पंचायत हिता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई
जिसमे राजीव गांधी पंचायती राज संघठन राजस्थान के प्रभारी जयंती भाई भाटिया गुजरात , ए आई सी सी मेम्बर्स , उदयपुर राजीव गांधी पंचायती राज संघटन के जिलाध्यक्ष व हिंता सरपंच माधव लाल अहीर ने संघठन को मजबूती प्रदान करने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को सम्बोधित किया। चित्तौड़गढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने का संकल्प लिया।इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उपरणा व पाग बंधा कर स्वागत किया ।।इस मौके पर धारता सरपंच प्रतिनिधि भेरू लाल अहीर , बरोड़िया सरपंच भेरू सिंह राणावत , वाना सरपंच प्रतिनिधि रमेश दायमा व हिंता पूर्व सरपंच प्रभु लाल सोनी , संतोष तेली ,राजेंद्र राजावत वार्ड पंच ,लहरी लाल सालवी , मदन अहीर , गोवर्धन पूर्बिया ,मदन सिंह रावत , राम सिंह रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया