हिता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का हुआ आयोजन

भींडर।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ग्राम पंचायत हिता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई जिसमे राजीव गांधी पंचायती राज संघठन राजस्थान के प्रभारी जयंती भाई भाटिया गुजरात , ए आई सी सी मेम्बर्स , उदयपुर राजीव गांधी पंचायती राज संघटन के जिलाध्यक्ष व हिंता सरपंच माधव लाल अहीर ने संघठन को मजबूती प्रदान करने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को सम्बोधित किया। चित्तौड़गढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने का संकल्प लिया।इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उपरणा व पाग बंधा कर स्वागत किया ।।इस मौके पर धारता सरपंच प्रतिनिधि भेरू लाल अहीर , बरोड़िया सरपंच भेरू सिंह राणावत , वाना सरपंच प्रतिनिधि रमेश दायमा व हिंता पूर्व सरपंच प्रभु लाल सोनी , संतोष तेली ,राजेंद्र राजावत वार्ड पंच ,लहरी लाल सालवी , मदन अहीर , गोवर्धन पूर्बिया ,मदन सिंह रावत , राम सिंह रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया