भाजपा भींडर मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष जोशी से मुलाकात कर विभिन्न मांगे रखी

भींडर। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी से शनिवार को उदयपुर में भींडर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चमन लाल सोनी के नेतृत्व प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की महामंत्री विनोद मौर्य ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष जोशी को भींडर में भींडर नगर की विभिन्न नई सड़के बनाने भींडर में बाईपास और जोशी को भींडर नगर गोद लेने के लिए आग्रह किया साथ रेलवे स्टेशन पर रेल गोदाम की स्थापना शुद्ध पेयजल शुद्ध पेयजल शौचालय की उचित व्यवस्था करवाना एवम भींडर में सैनिक विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करवाना बड़ी सादड़ी रेल लाइन को अहमदाबाद तक जोड़ने की मांग की साथ ही भटेवर से देबारी तक नई रेल लाइन का सर्वे कराकर नई रेल लाइन बिछाई जाए सहित विभिन्न मांगे जोशी के सामने रखी जोशी ने जल्द इन सभी कामों को लेकर आश्वासन दिया।प्रतिनिधिमंडल में ,कृष्ण गोपाल, गोपी कृष्ण आमेटा ,मुरली तिवारी मौजूद रहे।