Uncategorized
ऋषि मंगरी में लगाए गए 51 पौधे, किया सुरक्षा का प्रबंध
चित्तौड़गढ़ lप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत श्री कृष्ण गोपाल गौशाला द्वारा आज ऋषि मंगरी में पौधारोपण किया गयाl 51 पौधे लगाने के साथ न केवल उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया बल्कि मौके पर सभी पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए। उपखंड अधिकारी बिनु देवल , तहसीलदार महिपाल सिंह ,पटवारी प्रवीण सुखवाल, अनिल ईनाणी, ओम प्रकाश शर्मा ,रवि वीराणी, चुनीलाल माली, सरपंच श्याम गुज्जर,युवराज आर्य, फतह लाल भड़कतिया,दिनेश जी मुंदड़ा आदि ने पौधारोपण किया।गौ शाला अध्यक्ष अनिल ईनाणी ने बताया कि उपखंड अधिकारी ने बाद में गौशाला का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं को लेकर उपखंड अधिकारी ने व्यवस्थापक सोहन लाल के प्रबंधन की सराहना की। इस मौके पर सभी लोगों ने पौधों की सुरक्षा के साथ पौधारोपण के काम को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया।