LOCAL NEWS
जैन समाज की और से विद्यासागर महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई
भींडर।आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर में आचार्य सन्त शिरोमणि विद्यासागर महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । भींडर जैन समाज ने अपना व्यवसाय बंद रखा श्रद्धांजलि सभा मे पारस मल पचौरी अध्यक्ष,सुरेश धर्मावत ,मीठालाल आवोत , इन्द्र लाल फान्दोत,गोपाल वानावत, शोभाग्य मल वक्तावत, अम्बा लाल गंगावत महावीर प्रसाद कंठालिया, अनुराग धर्मावत,बेबी देवी लुणादीया ने इस अवसर पर भंवर लाल पचौरी , ललित उदयपुरिया प्रकाश धर्मावत, राज मल पचौरी शान्ति लाल फान्दोत, विमल चन्द्र लिखमावत सहित सैंकड़ों पुरुष एवम महिलाएं उपस्थित थी