भींडर। नगर के तकियों की बड़ली स्थित श्री श्री 1008 श्री सगस जी बावजी राज का जन्मोत्सव कार्यक्रम दो दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
गुरुवार को को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इससे पूर्व भगवान एकलिंग नाथ का रुद्राभिषेक बुधवार प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसके बाद हवन एवं अन्य शुभ कार्य पूरे दिन चलेंगे एवम शाम को विशेष महाआरती होगी उसके बाद भजन कीर्तन कार्यक्रम होंगे एवम गुरुवार को आरती के बाद गादी दर्शन आशीर्वाद कार्यक्रम रहेगा।
यह जानकारी सगस जी भक्त मण्डल के प्रमुख जयप्रकाश जी पटवारी ने दी