SPORTS
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खेरोदा विजेता
वल्लभनगर।नेहरू युवा केंद्र उदयपुर के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता में का आयोजन गुरुवार को खेरोदा में किया गया। जिसमें वॉलीबॉल, रस्साकसी, चेयर रेस प्रतियोगिताओं में खेरोदा , बग्गड़, तलाई सहित विभिन्न गांवों के युवाओं की टीमों ने हिस्सा लिया। दिनभर चली इन प्रतियोगिताओं में विजेता युवा मंडल खेरोदा और उप विजेता वॉलीबॉल एकेडमी टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार चेयर रेस एवं रस्साकसी में विजेता रहे युवाओं को भी ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुष्कर जोशी तथा विशिष्ट अतिथि सीआर हरलाल खटीक, अनिल पानेरी, प्रकाश माली थे। पवन मेनारिया ने रेफरी एवम् पुष्पेंद्र सिंह ने स्कोर की भूमिका निभाई।