मेनार 25वें अम्बा माता विशाल आमजन व पशुमेले में मेलार्थियों का जनसैलाब उमड़ा, धनतेरस व दीपावली पर्व को लेकर लोगो ने की खूब खरीदारी

वल्लभनगर।ग्राम पंचायत मेनार द्वारा ढंड तालाब के सामने हिरोला की छापर में आयोजित 25वें अम्बा माता विशाल आमजन व पशुमेले में गुरुवार को मेलार्थियों का जनसैलाब उमड़ा। दिन में धनतेरस व दीपावली पर्व को लेकर लोगो ने खरीदारी की, मनिहारी और आर्टिफिशियल दुकानों पर भीड़ रही। वही पशुओं के लिए बेड़े लेने की होड़ मची रही। मेले में शाम 5 बजे से लोगो का आना शुरू हो गया, जो देर रात तक मेलार्थियों का आने क्रम जारी रहा। किसानों ने पशुओं के लिए श्रृंगार सामग्री सहित बेड़े, टोकर, मोरे की खरीदारी की। बच्चों ने ब्रेक डांस, मिकी माउस और सर्कस का आनंद लिया। ग्राम विकास अधिकारी मेनार रामदीन मीणा ने बताया कि रात को 8 बजे आदी इवेंट्स, म्यूजिकल ग्रुप, नीमच की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। जिसे देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ देर रात जमा रही। म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आर्केस्ट्रा बॉलीवुड नाइट शो में दर्शकों का हुजूम उमड़ा। कलाकारों ने आर्केस्ट्रा नाइट कार्यक्रम में फिल्मी गीतों पर जमकर नृत्य किया। वहीं फिल्मी डायलॉग पर लोगों को खूब हंसाया। फिल्मी गीतों पर एक से बढ़कर एक गानो पर दर्शक जमकर थिरके। मेले में पशुओ के लिए टीकाकरण, चिकित्सा व्यवस्था, हेतु डॉ. नवीन कुमार शर्मा मय टीम अपनी व्यवस्था दे रहे है और कार पार्किंग व्यवस्था दयाल लुणावत की ओर से दी जा रही है। मेले में आइसक्रीम का पुष्कर जाट के नाम टेंडर हुआ है, जिससे पुष्कर जाट द्वारा पूरे मेले में आइसक्रीम सप्लाई की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस थाना खेरोदा से थानाधिकारी धनपत सिंह के नेतृत्व में 24 घंटे जाब्ता तैनात है। मेले में पशुओ की खूंटा पर्ची नारायणलाल दियावत द्वारा दी जा रही है। व्यापारियों ने धनतेरस व दीपावली पर्व को लेकर ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक छूट भी प्रदान की जा रही है। जिससे खरीदारों की भीड़ दुकानों पर नज़र आई। लोग चाट, पकौड़ी, और पाव भाजी की दुकानों पर चटकारे लगाते हुए मेले का आंनद लिया। व्यापारियों का कहना है कि इस पशुमेले मे हमें किसी प्रकार का डर नहीं रहता है, यहाँ ग्राम पंचायत के अलावा मेनार की युवा टीम पूरे मेले में अपनी नज़र रखते है, ताकि मेले में किसी भी प्रकार की घटना, दुर्घटना नहीं हो और कोई भी शरारती तत्व मेले में किसी प्रकार का खलल नहीं डाल सके। व्यापारी यहाँ अपने आप को सुरक्षित समझते हैं। वही मेले में लोग पशुओं का मोल भाव करते हुए दिखे। नारायण लाल दियावत ने बताया कि मेले में देवीलाल गाडोलिया लौहार से मेघ पुत्र गौड़ पटेल, जोधपुर खेड़ा, सलूम्बर ने मुर्रा नस्ल की भैंस 80 हज़ार में खरीदी गई है।

आज रात को होगा आमजन व पशुमेले का समापन:ग्राम पंचायत मेनार द्वारा आयोजित आमजन व पशु मेले का समापन आज शनिवार को रात्रि 9 बजे होगा, जिसमें अतिथि उपखंड अधिकारी वल्लभनगर हुकम कुंवर, तहसीलदार वल्लभनगर गजेंद्र सिंह राठौड़, विकास अधिकारी पंचायत समिति वल्लभनगर वीरेंद्र कुमार व्यास सहित अन्य होंगे।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!