भींडर में युवा संवाद कार्यक्रम युवाओं ने लिए पांच संकल्प

भींडर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच संकल्प को लेकर नेहरू युवा केंद्र उदयपुर के तत्वाधान में पंचायत समिति भींडर के सभागार में क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं का युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहायक युवा अधिकारी गोपाल वैष्णव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए युवाओं को पांच प्रण जिसमें 1 विकसित भारत का लक्ष्य 2 गुलामी के हर अंश से मुक्ति 3 अपनी विरासत पर गर्व करना 4 एकता और एकजुटता 5 नागरिको में कर्त्तव्य भावना होना। को अपनाने का संकल्प दिलाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुष्कर जोशी ने उपस्थित युवा मंडलों के कार्यकर्ताओं को मोदी की फ्लैगशिप योजनाओं को पात्र लोगों एवं प्रशासन के बीच की कड़ी बनकर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की। विशिष्ट अतिथि मोहनलाल आचार्य ने युवाओं को मोदी से प्रेरणा लेकर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की। इस अवसर पर उमेश आमेटा ने युवा मंडलों की भूमिका एवं गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी। वक्ता रेवंत सिंह राणावत ने किसान सम्मान निधि, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, श्रमिक योजना पेंशन योजनाआदि सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम को पंचायत समिति सदस्य कालूलाल मीणा,ललित सिंह शक्तावत, गौतम लाल मीणा, दिनेश जोशी, रामेश्वर भट्ट,गोविंद पटेल, लोकेश भट्ट , कैलाश शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। संचालन रामेश्वर भट्ट ने किया। इस अवसर पर खेरोदा, बग्गड़, अमरपुरा, भोपाखेड़ा, कुंथवास, चारगदिया, बड़गांव, केदारिया, बांसडा, वाना, मेनार और बरोडिया पंचायतों के भवानी मेनारिया, राजमल जणवा सीताराम साहू,दीपक चोबीसा, अनिल पानेरी, प्रवीण मेनारिया, बद्रीलाल जाट, शांतिलाल शर्मा, ललितसिंह रावत, कैलाश चौबीसा ओनार सिंह, ललित डांगी, उदय लाल जटिया, मांगीलाल मेघवाल, पुरण शर्मा, कैलाश शर्मा, पिंटू शर्मा, श्यामलाल गर्ग, ईश्वर लाल, गणेश प्रजापत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!