विनोद मौर्य दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य मनोनीत

भीण्डर। संचार मंत्रालय, भारत सरकार के पी.एच.पी. अनुभाग द्वारा भीण्डर भाजपा नगर मण्डल महामंत्री विनोद मौर्य को दूरसंचार मंत्रालय ने अजमेर जिले का बीएसएनएल सलाकार समिति (टीएससी) दूरसंचार जिला अजमेर का सदस्य मनोनीत किया गया है। समिति के सदस्य मनोनीत होने पर विनोद मौर्य ने कहा कि वे क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराना ही मुख्य ध्येय होगा एवं बीएसएनएल के बारे मे उपभोक्ताओं को जागरूक करेंगे। इससे पूर्व मौर्य भारतीय जनता पार्टी में देहात जिला प्रवक्ता व एस.सी. मोर्चा देहात जिला उपाध्यक्ष सहीत भीण्डर नगर विकास मंच के सरंक्षक रह चुके है। दूरसंचार मंत्रालय द्वारा क्षैत्र में प्रथम बार किसी को सदस्य मनोनित करने से क्षैत्र में खुशी की लहर है।मौर्य मुलतः भीण्डर के निवासी है पिछले कई वर्षो से सामाजिक,धार्मिक,नगर विकास संगठनों सहित भाजपा में सक्रिय रुप में कार्य कर है । पूर्व में मावली-बडीसादडी लिंकेज नीमच रेल विकास समिति सदस्य रह चूंके है।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!