एक वोट की ताकत से पुरे क्षेत्र में खुशहाली आती हैं- सी पी जोशी 

चितौड़गढ।भारतीय जनता लोकसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय के शुभारंभ सोववार को होटल कीर्ती प्लाजा में हुआ। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एव पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ लोकसभा की जनता ने 2014 में पहली बार देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में मुझे सांसद के रूप में कार्य करने का मौका दिया और 2019 में फिर आप लोगों ने आशीर्वाद देकर लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत में मुझे भेजा। आज पार्टी ने फिर से ये अवसर दिया है और आप लोगों का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है ।मैं हृदय की गहराइयों से लोकसभा क्षेत्र की जनता का हृदय की गहराई से आभार प्रकट करता हूं।उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा कि एक नेतृत्व वो है जो देश के बाहर अपने निजी कामों के लिए यात्रा के लिए मौज आनंद के लिए बिताता है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व है जिन्होंने 23 वर्षों में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहते हुए एक घंटा , एक पल भी अपने लिए खर्च नहीं किया अपितु अपनी मातृ भूमि के लिए, पार्टी के लिए कार्यकर्ताओं के लिए,जनता के कल्याण के लिए खर्च किया। इसीलिए लोग कहते हैं कि 10 वर्षों में जो कोई नहीं कर पाया जो कभी कल्पना भी नहीं की थी जो असंभव था उसको भी संभव करके दिखाया तो सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी जी ने करके दिखाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखलाया कि हमारे एक वोट की ताकत क्या होती है ।किसी ने कल्पना नहीं की थी कि एक वोट की ताकत के कारण गरीबों को मकान मिल सकता है। किसी ने कल्पना नहीं की थी हर मातृ शक्ति को एक वोट से इज्जत घर मिल सकता है। किसी ने कल्पना नहीं की थी की एक वोट की ताकत के कारण आयुष्मान कार्ड मिल सकता है, मेडिकल कॉलेज खुल सकता है ।एक वोट की ताकत के कारण पासपोर्ट ऑफिस खुल सकता है रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन हो सकता है। एक वोट की ताकत के कारण अमृत स्टेशन बन जाते हैं,एक वोट की ताकत के कारण एयरपोर्ट पर बड़ा काम हो जाता है ।एक वोट की ताकत के कारण किसानों को सम्मान निधि मिल जाती है ,एक वोट की ताकत के कारण सिक्स लेन रोड बन जाता है ।एक वोट की ताकत के कारण हर घर जल योजना में पीने का शुद्ध पानी पहुंच जाता है ।प्रतापगढ़ में बाईपास का काम चालू हो जाता है एक वोट की ताकत के कारण इस क्षेत्र में खुशहाली आ जाती है 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्री राम का अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन जाता है। जब परिवार के साथ काम करते हैं तो उसके संस्कारों का लाभ भी मिलता है । मोदी जी अपने देश की जनता को अपना परिवार मानते हैं। युडीएच मंत्री एव चितौड़गढ लोकसभा प्रभारी झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि मोदी सरकार ने जो जनकल्याणकारी कार्य विगत दस वर्षों में किये उससे विश्व में भारत का मान बढ़ा है उस गति को बनाए रखने के लिए पिछले दस वर्षों में कार्यकर्ताओं ने जो कार्य किये उससे ज्यादा मेहनत इस बार करनी है। दस वर्ष पूर्व के भारत में और आज के भारत में परिवर्तन आया है कई काम अभी होने बाकी है। संभाग सह प्रभारी प्रदेश मंत्री मिथलेश गौतम ने कहा कि कार्यकर्ता अपनी ऊर्जा और पुरे जोश के साथ चुनाव में जुट जायें। केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को हर क्षेत्र चाहे राजनीति हो, सामाजिक हो हर क्षेत्र मे खुले चौराहे पर यह कहने का अधिकार है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में उल्लेखनीय जनकल्याणकारी कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी लाभार्थियों को नमस्कार भेजा है। उन्होंने आव्हान किया कि सभी कार्यकर्ता लाभार्थियों से संपर्क करें और उनको मोदी जी का राम राम कहे। सहकारिता मंत्री गौतम दक ने अपने उद्बोबोधन में कहा कि चुनावी समर में मोदी की कल्याणकारी नीतियों को लेकर देशहित में अपना योगदान दे । पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी, विधायक अर्जुन लाल जीनगर, सुरेश धाकड़, उदयलाल डांगी, चितौड़गढ भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष चन्द्र गुप्त सिंह चौहान, मावली प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने कांग्रेस पार्टी से पूर्व प्रधान रहे उदयलाल चौधरी को भाजपा का उपरना ओढ़ाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान राज्यसभा सांसद चुन्नी लाल गरासिया, लोकसभा सह प्रभारी आनंद गर्ग, विधायक लादुलाल पितलिया, उदयलाल भड़ाना, राधेश्याम बैरवा, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, दलीचंद डांगी, छगन लाल शिशोदिया, उदयपुर देहात प्रभारी इन्द्र मल सेठिया, डुंगरपुर प्रभारी कमलेश पुरोहित, राजसमंद सह प्रभारी हर्षवर्धन सिंह, जिला महामंत्री रघु शर्मा, देवी सिंह राणावत, श्याम लाल पहाड़िया, जिला उपाध्यक्ष पारस जैन, कमलेन्द्र हाड़ा, असमो प्रदेश महामंत्री एमडी शेख, प्रदेश कार्यालय प्रवास प्रभारी श्रवण सिंह राव, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री जीवन चौधरी, संभाग सह मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, चितौड़गढ विधानसभा संयोजक गौरव त्यागी, जिला प्रमुख भुपेंद्र सिंह, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चंडालिया, रतन गाडरी, जिला मंत्री सी पी नामधराणी, मुकेश गुजर, संजू लढ्ढा, सुरेश गाडरी, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, सह प्रभारी प्रहलाद शर्मा, जिला आईटी संयोजक नंदकिशोर लोहार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रमेश सुथार, अनंत समदानी मंचासीन थे। संचालन लोकसभा संयोजक रणजीत सिंह भाटी ने किया। आभार प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने व्यक्त किया। इससे पूर्व अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार एवं मौलीबंधन खोलकर लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!