भींडर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव के जयकारे

भींडर।भींडर उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांवो के विभिन्न शिवालयों में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिवालयों में अल सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए भक्तजनों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने महादेव को बिलपत्र,धतूरा आक के फूलों की माला सहित दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक कर भोलेनाथ से सुख समृद्धि की कामना का आशीर्वाद मांगा। वही दिन भर दर्शन के लिए श्रदालुओ का क्रम जारी रहा नगर के प्रसिद्ध स्वयंभू भिन्डेश्वर महादेव में ट्रस्ट की और से 21 पंडितो द्वारा हुए महा रुद्राभिषेक के पाठ हुए साथ ही शाम को महादेव को विशेष श्रृंगार धराया गया। वही देर शाम तक चारो पहर की पूजा -अर्चना होगी
News Image
error: Content is protected !!