Education
महात्मा गांधी विद्यालय में 62 बालिकाओं को साइकिल वितरण हुई
भींडर।पीएम श्रीमहात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भींडर परिसर में आयोजित निशुल्क साइकिल वितरण के लिए 62 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। कक्षा IX और X की बालिकाएं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत नवी कक्षा की बालिकाओं को निशुल्क वितरण किया जाता है। गत वर्ष कक्षा नवी की छात्रा को वितरण नही होने से इस वर्ष दोनो कक्षा की छात्राओ को भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्य्क्ष चमन लाल सोनी, हीरा लाल पंड्या, मुरली मनोहर तिवारी और दिनेश व्यास मौजूद रहे।
प्रभारी शंकर लाल रैगर ने साइकिल वितरण के बारे में सभी को राज्य सरकार की योजना की जानकारी दी।