सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बुथ मजबूत करना है :-उदय लाल आंजना

भीण्डर। नगर के शक्तावत फार्म हाउस पर आयोजित होली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता में चित्तौड़गढ़ लोकसभा पत्याशी एवं पुर्व मंत्री उदयलाल आंजना का कर्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ लोकसभा प्रत्याशी उदय लाल आंजना, अध्यक्षता पुर्व विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत, विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष सुन्दर लाल लिखमावत ,ब्लॉक अध्यक्ष खेमराज मीणा, नेता प्रतिपक्ष नवल सिंह चुण्डावत, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष माधव लाल अहीर थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पुर्व मंत्री उदय लाल आंजना ने कहा कि व्यक्ति कुछ नहीं होता है पार्टी की ताकत होती है। अपने शुभ कार्य में सांवरिया सेठ की जय बोलनी है भगवान श्री राम हमारे अंदर विद्यमान है राम कण कण में है । भगवान श्री राम हमारे आराध्य हैं । लेकिन हर बात में धर्म, समाज एवं भगवान को आगे लाकर राजनीति करना करना गलत है‌। गहलोत पायलट एक मंच पर है और पार्टी के लिए काम कर रहे हैं किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। जनता सब कुछ देख रही है न्याय जनता करेगी यह गहलोत सरकार की जो जन कल्याणकारी योजना चल रही है उनको बंद कर देगी । गरीब और जनता से इनका कोई लेना-देना नहीं है। आने वाला समय कांग्रेस का है। कार्यकर्ता को अपना बूथ संभालना है और बुथ जिताना है अगर बुथ जीत गए तो हम लोकसभा का चुनाव जित जाएंगे। मैं अकेला कोई चुनाव नहीं जीत सकता नहीं लड़ सकता हूं आप सभी कार्यकर्ताओं को इस महायज्ञ में आहुति देनी मेहनत करनी है आप सभी तन मन से लगकर कांग्रेस को जिताना है। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वल्लभनगर पुर्व विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि हाथ के निशान का सिम्बोल लेकर जो प्रत्याशी आया है वह किसान केसरी है सभी को एकजुट होकर हाथ का निशान जिताना। विधानसभा चुनाव में हालात कुछ भी रहा हो दुगुनी ताकत से लोकसभा प्रत्याशी उदय लाल आंजना को जिताना है। उतार चढ़ाव आते रहते हैं सूर्य को भी ग्रहण लगा था वह भी हट गया है । आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है। सभी को मिलकर वल्लभनगर विधानसभा से कांग्रेस को जिताकर भेजना है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भीण्डर खेमराज मीणा ने कहा की पिछली बार बाहरी को टिकट मिला था लेकिन इस बार किसान केसरी और जमीन से जुड़े हुए नेता उदय लाल आंजना को टिकट दिया है सभी कार्यकर्ताओं को मन मुटाव भुल कर संगठन का काम करना है। पार्टी मां है सभी को पार्टी एवं संगठन का काम करना है 10 सालों में सांसद मद का अपने क्षेत्र में एक पत्थर नहीं लगा है । सरपंच संघ जिलाध्यक्ष माधव लाल अहीर ने कहा कि हम सभी को मिलकर कांग्रेस को जिताना है। विधानसभा चुनाव की हार का बदला लेना का मौका है। हर कार्यकर्ता को अपने बुथ पर मेहनत करनी होगी। मतदाता की भावनाओं को देखो कोई भी भाजपा से खुश नहीं हैं। राशन की दुकानों खाली थेले मिल रहे कांग्रेस सरकार में हर व्यक्ति को राशन का भरा हुआ बैग मिलता है। सरकार ने 25 गारंटी दी है वह आमजन को बतायें। कार्यकर्ता सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी उदयलाल आंजना को गुड़ से तोला गया।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!