भींडर में कावड़ यात्रा 11अगस्त को निकलेंगे पोस्टर का हुआ विमोचन

भींडर।भिंडेश्वर महादेव कावड़ समिति की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कावड़ यात्रा 11 अगस्त को निकाली जाएगी। इसको लेकर भिंडेश्वर महादेव मंदिर में पोस्टर का विमोचन हुआ पोस्टर का विमोचन हुआ। तथा भींडर नगर के समस्त देवालयों व मंदिरों में भगवान को पीले चावल रख कर निमंत्रण दिया साथ ही युवाओं द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। कावड़ यात्रा व्याशेश्वर महादेव से शुरू होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई भिंडसेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचेगी कि जहां पर कावड़ में विभिन्न प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों से जल लाकर भगवान महादेव का अभिषेक किया जाएगा।
News Image
error: Content is protected !!