मेनार में 26वा अम्बामाता पशुमेला 24 अक्टूबर से, ग्राम पंचायत जुटी तैयारियों में

मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर। ग्राम पंचायत मेनार की ओर से 8 दिवसीय 26वा विशाल अम्बामाता पशुमेले का उद्घाटन 24 अक्टूबर को मेनार ढंड तालाब के सामने हिरोला की छापर में होगा। मेले की प्रशासनिक स्वीकृति भी उपखंड अधिकारी वल्लभनगर सुरेंद्र पाटीदार द्वारा जारी कर दी है। जिसको लेकर राजीव गांधी सेवा केंद्र पर मेले की तैयारियों के मद्देनजर ग्राम पंचायत द्वारा बैठक की गयी। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी मेनार प्रभु लाल यादव, सरपंच प्रमोद कुमार, उपसरपंच मांगीलाल सिंगावत, एलडीसी सीमा रावल, सीआर बाला अनिल मेनारिया, वार्ड पंच दयाल लुणावत, प्रेम पांचावत, प्रतिनिधि अम्बालाल रूपावत, जीवन दावोत, हुक्मीचंद सुथार सहित ग्रामीण मौजूद रहे। सचिव प्रभुदयाल यादव ने बताया कि मेले में साफ सफाई, चिकित्सा, प्लॉट आंवटन, सुरक्षा व्यवस्था, पशुओं के टीकाकरण, बिजली, पानी, उद्घाटन समारोह तथा बाहर से आने वाले व्यापारियों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करवाने के बारे में चर्चा की गयी। वही मेले के लिए निविदा फार्म, विक्रय प्लॉट आवंटन की प्रकिया इस सप्ताह से शुरू हो जाएगी। बैठक में इस बार गत वर्ष से अधिक प्लॉटों के आवंटन पर सहमति बनी। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जो पहले आएगा, उसे पहले प्लॉट आवंटित किया मेले में मनोरंजन के साधन चकरी, डोलर,मौत का कुँआ, जादूगर शो, प्यारेलाल शो, सर्कस, मनिहारी आदि दुकानो लगेगी। साथ ही बिजली, पानी, मोटरसाइकिल और कार पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था हेतु मेडिकल टीम, खेरोदा थाने से पुलिस जवान 24 घंटे मौजूद रहेंगे।

अम्बा माता मेले को लेकर ग्राम पंचायत मेनार नें तैयारियां शुरू कर दी है ग्राम विकास अधिकारी प्रभु लाल यादव नें बताया की 19 को टेंडर प्रकिया कम्प्लीट हो जाएगी फिर प्लॉटिंग शुरू हो जाएगी

फाइल फोटो

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!