भींडर में 20 को निकलेगा विराट पथ संचलन,इससे पूर्व निकला भिंडेश्वर महादेव सायं कालीन शाखा का पथ संचलन
मेवाड़ी खबर @भींडर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भींडर नगर की और से भिंडेश्वर महादेव सायं कालीन शाखा का विराट पथ संचलन निकला।
भिंडेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुआ जो सुरजपोल, अंबेडकर मार्ग, कारखाने वाली गली, धारता रोड़,गायत्री नगर,आमेटा कॉलोनी,बोहरा वाडी, चांदपोल दरवाजा नागदा मोहल्ला,नायकवाड़ी,शाहजी की बावड़ी होते हुए पुनः भिंडेश्वर महादेव पर समापन हुआ। संचालन के दौरान स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाते हुए चल रहे थे घोष की धुन पर अभिवादन के कदम ताल मिलाते हुए संचलन में चल रहे थे। इस दौरान भींडर पुलिस थाने का जाप्ता तैनात रहा था। वहीं भींडर नगर में रविवार को विजयादशमी उत्सव एवं विराट पर संचलन दोहरा में 3:15 पर भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से पूर्ण गणवेश में निकलेगा। जो नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरेगा इसको लेकर स्वयंसेवकों की टोलियां द्वारा बस्तियों में प्रत्येक हिंदू परिवार में घर-घर जाकर संचलन में भाग लेने के लिए पत्रक बाटकर निमंत्रण दिए जा रहे हैं। साथ ही विराट संचलन निकालने के लिए तैयारियां जोर-जोर से चल रही है।
oplus_0
वल्लभनगर।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वल्लभनगर एंव भीण्डर द्वारा पुर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निर्देशानुसार…