ड्रोन शो से रोमांचित हो उठे लोग, सैन्य प्रदर्शनी ने भरा जोश फूलों की महक से सुवासित हुई फतहसागर की पाल बच्चों की प्रस्तुतियों ने रिझाया,राज्यपाल व मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुई सांस्कृतिक संध्या

मेवाड़ी खबर@उदयपुर।मेवाड़ धरा उदयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह का शनिवार को राष्ट्रीयता के भाव से ओतप्रोत अंदाज में उत्साह और उमंग के साथ आगाज हुआ। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम फतहसागर की पाल पर माननीय राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों, ड्रोन शॉ, सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी और फूलों की प्रदर्शनी से जल-थल और नभ में देशभक्ति और सांस्कृतिक वैभव का उजास सा छा गया। शहर में अपनी तरह के पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए उदयपुरवासियों में भी खासा उत्साह नजर आया। फतहसागर झील की पाल वंदेमातरम्, भारत माता की जय और राजस्थान जिन्दाबाद के नारे से गूंजायमान हो गई। प्रारंभ में राज्यपाल बागड़े और मुख्यमंत्री शर्मा के फतहसागर की पाल पहुंचने पर स्कॉलर्स एरिया विद्यालय के बच्चों ने पुलिस बैण्ड की धुन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुतियांः
सांस्कृतिक संध्या का आगाज ईश वंदना से हुआ। सेंट एंथोनी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सेक्टर – 4 के दल ने ईश वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद केंद्रीय जेल के बंदियों के बैण्ड ग्रु्रप ने आगे भोर सुहानी… एवं वसुधैव कुटुम्बकम्, केसरिया बालम पधारो नी मेवाड़ गीतों पर प्रस्तुति दी। द स्कालर्स एरिना सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की टीम ने भारत का संविधान थीम पर समूह नृत्य से समां बांधा। रॉक वुडर्स हाई स्कूल की टीम ने समूह नृत्य के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल के दल ने देशभक्ति नृत्य नाटिका तथा केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गीत व नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। सेंट पॉल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के दल ने मेवाड़ का गौरव-महाराणा प्रताप थीम के साथ योग की विभिन्न मुद्राएं प्रस्तुत कर रोमांचित किया। अंत में एमएमपीएस की ओर से शास्त्रीय वादन की मनमोहक प्रस्तुति दी। राज्यपाल बागड़े, मुख्यमंत्री शर्मा सहित सभी अतिथियों ने भी तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। इससे पूर्व प्रज्ञा चक्षु माध्यमिक अंध विद्यालय के बच्चों ने समूह गान, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय धानमण्डी तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीमों ने समूह नृत्य की प्रस्तुतियां दी। सेंट एंथोनी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गोवर्द्धन विलास के बच्चों ने मतदान थीम पर समूह नृत्य तथा वीर बाला कालीबाई राजकीय जनजाति बालिका छात्रावास की बच्चियों ने गैर नृत्य प्रस्तुत कर लोक संस्कृति की झलक दिखाई।

राष्ट्रीयता और मेवाड़ के गौरव की बिखरी आभा

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मोतीमगरी से किया गया ड्रोन शो रहा। इसमें सैकड़ों रंगबिरंगी लाइट्स के माध्यम से आसमान में अभूतपूर्व नजारे प्रदर्शित किए गए। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित ड्रोन शो में लाइट्स के जरिए देशभक्ति और राष्ट्रीयता के भावों को जैसे-जैसे आकृतियां मिलती रही, वहां मौजूद अतिथियों और आमजन ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अभिनंदन किया। प्रारंभ में ड्रोन शो के माध्यम से वेलकम उदयपुर, पन्नाधाय का बलिदान, मेवाड़ के आराध्य श्रीएकलिंगनाथ एवं श्रीनाथजी, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, चित्तौड़गढ़ का विजय स्तम्भ, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राइजिंग राजस्थान समिट, हर घर खुशहाली एवं तिरंगे के साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं आसमान में प्रदर्शित की गई। दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आमजन ने भारत माता और महाराणा प्रताप के जयकारे लगाकर अपना जोश व उत्साह प्रदर्शित किया। नेहरू पार्क से की गई भव्य आतिशबाजी भी आकर्षण का केंद्र रही।

सैन्य प्रदर्शनी ने जगाया जोश
फतहसागर की पाल पर भारतीय सेना की ओर से लगाई गई सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी ने आमजन में देशभक्ति और जोश का संचार किया। सेना की ओर से प्रदर्शनी में भीष्म टैंक, 130 एमएम आर्टिलरी गन, एके 47 सहित कई हथियार प्रदर्शित किए। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

फ्लॉवर शो का शुभारंभ
फतहसागर की पाल पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 25 से 31 जनवरी तक फूलों की प्रदर्शनी (फ्लावर शो) भी लगाई गई है। माननीय राज्यपाल बागड़े एवं मुख्यमंत्री शर्मा ने फ्लावर शो का शुभारंभ किया। इसके तहत प्रकृति की ओर से प्रदत्त दर्जनों प्रजाति के पुष्पों को खुबसूरत आकृतियों में प्रदर्शित किया गया है। उदयपुर की फतेहसागर झील पर आयोजित फ्लावर शो में हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा प्रमुख परियोजना सखी के तहत महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को प्रदर्शित किया।

यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुधांश पंत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंदकुमार, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी राजेश मीणा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एसपी योगेश गोयल सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!