भींडर जिला चिकित्सालय के डॉक्टर राजीव आमेटा की सूझबूझ से एक महिला की बच्ची जिंदगी,परिजनों ने डॉक्टर का किया स्वागत

मेवाड़ी खबर@भींडर

उदयपुर जिले के भींडर में गत
22 नवम्बर की सुबह  राजेंद्र सिंह राजावत की माताजी को हॉस्पिटल परिसर में ही अचानक हार्ट अटेक आ गया। जिससे डॉक्टर राजीव आमेटा ने तुरंत सहकारी दवा घर तक खुद जा कर त्वरित एवम घर पर परिजनों को फोन द्वारा सूचित भी किया जब तक परिजन हॉस्पिटल नही पहुँचे तब तक राजीव आमेटा ने उपचार जारी रखा एवं उदयपुर हॉस्पिटल तक भी संपर्क बनाए रखा।सही समय पर उपचार देने से एक जान बच गयी। सोमवार को कल्ला जी मंदिर के राजेन्द्र सिंह राजावत सहित मंडल ने धन्यवाद स्वरूप डॉक्टर राजीव आमेटा का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत अभिनन्द किया गया। वैसे डॉक्टर आमेटा की बात की जाए तो लम्बे समय से भींडर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर राजीव आमेटा कोरोना काल के दौरान भी कई मरीजों का इलाज किया था उनकी जान बचाई थी

News Image
error: Content is protected !!