सर्वग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्पल इस्सर ने उदयपुर की शाखाओं का निरीक्षण किया, उत्कृष्ट कार्य पर राजकुमार मेनारिया सम्मानित

मेवाड़ी खबर@उदयपुर।सर्वग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक उत्पल इस्सर ने उदयपुर जिले की विभिन्न शाखाओं का दो दिवसीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शाखाओं की कार्यप्रणाली, फील्ड गतिविधियों, दस्तावेज़ीकरण, ऋण वितरण व्यवस्था एवं ग्राहक सेवा की गुणवत्ता का विस्तृत अवलोकन किया गया।

इस निरीक्षण में संस्था की नेशनल बिजनेस हेड वर्तिका जायसवाल, सेल्स एंड ऑपरेशन मैनेजर मृणाल सिंह, तथा रीजनल फॉर्म मैनेजर हिंगलाज भी मौजूद रहे। इसके साथ ही क्षेत्रीय स्तर से रीजनल बिजनेस मैनेजर कमल किशोर तथा रीजनल क्रेडिट मैनेजर जयंत कुमार भी निरीक्षण के दौरान शाखाओं की गतिविधियों की समीक्षा में शामिल हुए।

वरिष्ठ अधिकारियों ने शाखा के कार्यों की सराहना करते हुए आवश्यक सुझाव भी प्रदान किए।
इसी क्रम में सर्वग्राम की ओर से शाखा ऋण अधिकारी राजकुमार मेनारिया रूण्डेड़ा को उत्कृष्ट कार्य, लक्ष्य पूर्ति और ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया। संस्था के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें प्रशंसा-पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद राजकुमार मेनारिया ने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है और वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन हमेशा उनके कार्य को मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने क्षेत्रीय व वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी निष्ठा और पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस दौरान ब्रांच सेल्स मैनेजर भवानी सिंग,ब्रांच क्रेडिट मैनेजर कैलाश चंद्र मेनारिया,शाखा ऋण अधिकारी लोकेश मेनारिया,

News Image
error: Content is protected !!