नेशनल क्वालिटी टीम ने किया आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र खेडी का निरीक्षण

मेवाड़ी खबर@भींडर। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम ( NQAS) के तहत जिले के भींडर ब्लॉक के पीएचसी आकोला के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र खेडी का राष्ट्रीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि राज्य स्तर से गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में प्रमाणित होने पर भारत सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण हेतु आवेदन किया था जिससे भारत सरकार द्वारा डॉ अजय कुमार सूद और डॉ आशुतोष मिश्रा निरीक्षण करने के लिए उदयपुर आये। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 11 मार्च 2025 को टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र खेडी के सभी विभागों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार निरीक्षण किया। टीम द्वारा स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई, बायोवेस्ट मैनेजमेंट, निशुल्क जांच, निशुल्क दवा वितरण, उपकरणों की उपलब्धता ,मानव संसाधन आदि मानकों पर निरीक्षण किया गया। बीसीएमओ भींडर डॉ संकेत जैन ने संस्थान पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। सरपंच प्रतिनिधि दिनेश चौधरी का सहयोग सराहनीय रहा। उप स्वास्थ्य केन्द्र खेडी के सीएचओ अनीशा बानू,एएनएम मन्जु रेगर और आशाओं ने सभी मापदण्डो को बारीकी और विस्तार से रिकार्ड सहित बताया। जिला क्वालिटी सेल से डॉ शुभम गोयल, डॉ पीयूष व्यास, गणेश प्रकाश चौधरी, सुनील शर्मा, ब्लॉक टीम से बीपीओ निवेदिता जोशी, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ रीना बंशीवाल और अन्य स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ,नर्सिंग आफिसर , एएनएम उपस्थित रहे। राष्ट्रीय स्तर से प्रमाणीकरण होने पर संस्थान को प्रमाण पत्र के साथ पारितोषिक के रुप में 126000/- रुपये प्रति वर्ष तीन वर्ष तक मिलेंगे।जिसका उपयोग स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं पर खर्च किया जायेगा।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!