भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक पर पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता 16 कोपोस्टर का हुआ विमोचन

मेवाड़ी खबर@भींडर। आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन, भींडर की ओर से 16 मार्च रविवार को प्रातः 9:00 से 11:00 बजे के बीच क्रिएटिव स्कूल भिंडर में भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक के उपलक्ष में निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता होगी। संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार ने बताया कि पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता में सरकारी और निजी विद्यालय ,महाविद्यालय में अध्यनरत कक्षा 5 से लेकर महाविद्यालय स्तर के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। कनिष्ठ, वरिष्ठ और महाविद्यालय वर्ग के प्रथम द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक और भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार मिलेगा। पारितोषिक वितरण 23 मार्च को आदिनाथ जन्म कल्याणक पर होगा। विद्यार्थी अपना नाम स्कूल के माध्यम से भेज सकते हैं और स्वैच्छिक भी अपना नाम लिखवा कर भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के आयोजन के पोस्टर का विमोचन उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र बहेडिया और निदेशक अनिल स्वर्णकार ने किया।