टीबी पीड़ितों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए तैयार हुए 3 निक्षय मित्र

मेवाड़ी खबर@भीण्डर । भींडर उपखण्ड की ग्राम पंचायत सारंगपुरा में आयोजित शिविर में गांव के टीबी पीड़ितों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए तीन भामाशाह निक्षय मित्र बनने के लिए तैयार हुए। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी रमेशचंद्र बहेडिया ने बताया कि ग्राम पंचायत सारंगपुरा भीण्डर में 3 टीबी पेशेंट आर्थिक रूप से सक्षम नही होने से सारंगपुरा गांव के तीन भामाशाह अर्जुन सिंह राणावत, स्वरूप सिंह राणावत एवं भगवत सिंह राव को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित किया। इसके अंतर्गत उक्त भामाशाहों द्वारा 06 माह तक उक्त रोगियों के पोषण हेतु प्रति माह प्रति रोगी 500 रूपए देने की घोषणा की। कैम्प में उपमहानिरीक्षक मुद्रांक राजीव द्विवेदी एवं तहसीलदार कानोड सतीश पाटीदार ग्राम विकास अधिकारी विष्णु अग्रवाल,प्रशासक तिलक कुंवर सहित जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक मौजूद रहे।

advertisement

News Image
error: Content is protected !!