17 वर्ष बाद कल भींडर में मंगल प्रवेश होगा राष्ट्र संत पुलक सागर जी महाराज का
मेवाड़ी खबर@भींडर।
भारत गौरव , राष्ट्र संत परम पूज्य आचार्य पुलक सागर महाराज ससंग का रविवार प्रातः 8बजे धर्म नगरी भींडर में भव्य मंगल प्रवेश होगा प्रातः 8 बजे सूरज पोल भींडर से ससंग की भिंडर सकल दिगम्बर जैन समाज एवं नगरवासी अगवानी करेंगे आचार्य पुलक सागर जी महाराज का वर्ष 2025 का चातुर्मास सर्व ऋतु विलास उदयपुर में सम्पन्न होगा ।आचार्य पुलक सागर जी का 17 वर्ष पूर्व भींडर नगर में पधारना हुआ था एवं नगर भींडर को 25 दिनों तक मंगल प्रवचनों द्वारा आशीर्वाद मिला था।