वल्लभनगर में दो डायलिसिस मशीनो का विधायक ने किया शुभारंभ,मरीजो को मिलेगी राहत

मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर।उदयपुर जिले के वल्लभनगर क्षेत्र में चिकित्सा विभाग द्वारा नयी उपलब्धि हासिल करते हुए उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा पहुचाने हेतु वल्लभनगर सेटेलाइट अस्पताल में वल्लभनगर विधायक उदयलाल डाँगी के मुख्यातिथ्य में दो डायलिसिस मशीनों का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मंत्री भंवरलाल भट्ट, खंड मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप लोहार,मंडल अध्यक्ष बाबूलाल डांगी,महामंत्री पप्पू लाल गुर्जर,कमलेश पोखरणा रहे।बीसीएमओ डॉ कुलदीप लोहार ने बताया कि वल्लभनगर कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से किडनी से संबंधित बीमारियों व डायलिसिस के मरीजों को लेकर दूर दराज जिला चिकित्सालय एवं अन्य निजी चिकित्सालय्यों के भरोसे रहना पड़ता था लेकिन अब यह सुविधा वल्लभनगर के सेटेलाइट अस्पताल में निशुल्क मिलेगी।वल्लभनगर सैटेलाइट अस्पताल पर करीब 30 लाख की लागत से बने डायलसिस सेंटर पर दो मशीनों का मंगलवार को शुभारंभ किया गया वहीं शुभारंभ के दिन ही एक मरीज का भी डायलिसिस कर राहत प्रदान की गई। इस दौरान वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी ओर बताया कि वल्लभनगर क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।बीसीएमओ का डॉ कुलदीप लोहार ने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भिंडर ओर वल्लभनगर दोनों सेंटर पर अब मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। इस दौरान जिला परिषद सदस्य खूबी लाल,व्यापार मंडल के ललित मादरेचा,आरएनए जिला अध्यक्ष कुंदन मेनारिया,खेमराज डाँगी तारावट,विनोद चोरडिया,पप्पू लाल डाँगी,प्रकाश रावत,मुकेश पोखरणा,गोविंद सरगरा कानू प्रजापत,सहित अन्य मौजूद रहे।

News Image
error: Content is protected !!